मैच में ड्रिंक्स लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री, सोशल मीडिया ने कहा- वाटर बॉय ड्यूटी पर है…

कैनबरा. क्रिकेट में जब भी कोई टीम दूसरे देश में सीरीज खेलने के लिए जाती है तो अक्सर उसका अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष इलेवन (Board President XI) या प्रधानमंत्री इलेवन (Prime Minister`s XI) से होता है. लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि इन मौकों पर बोर्ड अध्यक्ष या प्रधानमंत्री मैदान पर भी दिखे. गुरुवार को क्रिकेटप्रेमी तब हैरान रह गए जब श्रीलंका की टीम से मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे.
ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को श्रीलंका की टीम और प्रधानमंत्री इलेवन (Prime Minister`s XI) के बीच मैच हुआ. यह मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच के दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने मैदान पर ड्रिंक्स ले जाकर सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री अभी वॉटर बॉय की ड्यूटी पर हैं.
दरअसल, जब पीएम स्कॉट मॉरिसन मैदान पर पहुंचे, तब कोई ड्रिंक्स ब्रेक नहीं हुआ था. मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेनियल फालिंस ने श्रीलंका के दासुन सनाका को आउट किया था, तभी स्कॉट मॉरिसन खिलाड़ियों के लिए हाथ में ड्रिंक्स के केन लेकर मैदान पर पहुंच गए.
श्रीलंकाई टीम 3 टी20 की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों के बीच पहला मैच रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा.