मोटरयान नियम के उल्लंघन कर्ताओं पर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
बिलासपुर.पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की गई इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात थाना एवं शहर थानों से टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले धारा 185 की जांच एल्कोमीटर द्वारा , स्पीड बाइक कर्ज धारा (184, एवं 112/ 183 ) नाबालिक मोटरसाइकिल चालक (धारा 181 एवं 5180) मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालने वाले प्रतिबंधित पटियाला साइलेंसर का प्रयोग कर मोटरसाइकिल को (धारा 139 /192) प्रेशरहार्न का प्रयोग दुपहिया वाहन में करने (धारा 119/190(2 ) ) ऐसे दुपहिया वाहन चालकों पर पुलिस टीम द्वारा शाम 18 बजे से रात्रि 22 बजे तक क्रमशः निम्नानुसार स्थानों पर कार्यवाही की गई :-
यह विशेष अभियान में पुलिस द्वारा अरपा रिवर व्यू से लेकर सरकंडा एवं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तथा राजेंद्र नगर तिराहा, सिविल लाइन अग्रसेन चौक तक व नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट के सामने होकर उसलापुर ओवरब्रिज तक एवं मैग्नेटो मॉल से श्रीकांत वर्मा मार्ग तथा व्यापार विहार, इसी प्रकार महाराणा प्रताप चौक से मंगला चौक तक गौरव पथ में इन चिन्हित मार्गो पर राजपतित पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में थानों एवं यातायात थानों से भी अधिकारी एवं जवान तथा डायल 112 , रक्षा टीम एवं रक्षित केंद्र के बल ,साथ ही पी0सी0आर वेन द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार कार्यवाही की गई।