मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खींची गई फोटो
बिलासपुर. पिछले दिनों बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा द्वारा यातायात के समस्त अधिकारियों की बैठक रेंज कार्यालय में लेकर बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)श्रीर विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल* के मार्गनिर्देशन पर दिनांक 8 फरवरी को शहर के पांचो यातायात थाना क्रमशः लिंक रोड यातायात,कोतवाली यातायात , सरकंडा यातायात एवं मंगला यातायात अंतर्गत महामाया चौक, नेहरू चौक, मंगला चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक एवं मंदिर चौक पर ऐसे वाहन चालक जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं । ऐसे रेड सिग्नल जंपिंग, स्टॉप लाइन क्रॉस करते हैं, रॉन्ग साइड से वाहन चलाना , जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, उनका मौके पर ही यातायात के अधिकारी द्वारा वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट सहित मोबाइल पर फोटो खींचकर उनके वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई । ताकि वाहन चालको द्वारा नियमों के उल्लंघन के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उन्हें नोटिस तामिली कर कड़ी कार्यवाही की जा सकें । शहर के व्यस्त मार्गो सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड से सीएमडी चौक,सीएमडी चौक से श्रीकांत वर्मा मार्ग अग्रसेन चौक एवं सदर बाजार गोल बाजार मुंगेली नाका रोड क्षेत्रों में मुख्य सड़क पर बेतरतीब नो पार्किंग में वाहन खड़ी पाए जाने पर लिफ्टिंग की कार्यवाही की गई । शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सरकंडा बसंत विहार कोतवाली सदर बाजार गोलबाजार तेलीपारा रोड मुंगेली नाका रोड में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग अलाउंस मेंट भी किया जाकर यातायात को व्यवस्थित किये गए।