मोदी सरकार के 36 मंत्रियों का J&K दौरा आज से, 370 खत्म होने के बाद जमीनी हालात का लेंगे जायजा


श्रीनगर. मोदी सरकार (Modi government)  के 36 केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) का जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) दौरा आज से शुरू हो रहा है.  इस दौरान मंत्री अलग-अलग समूहों में केंद्र शासित प्रदेश पहुंचेंगे और वह जम्मू एवं कश्मीर में कुल 52 स्थानों का दौरा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री 18 से 24 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर व लद्दाख दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों के इस दौरे पर राजनीति शुरू हो गई है. इसे स्थानीय दलों ने खारिज करते हुए कहा है कि इस दौरे से कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

भाजपा का हालांकि मानना है कि पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 (Article 370) के खत्म होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में विकास कार्यों को शुरू करने के संबंध में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए यह यात्रा अहम साबित होगी.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने बताया,’बैठकों के लिए कोई निश्चित एजेंडा नहीं है. यह मूल रूप से फंड (धन) के आवंटन के लिए जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए एक अभ्यास है.’  उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल जम्मू-कश्मीर में रेलवे नेटवर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

जम्मू स्थित पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने कहा कि सरकार लोगों का विश्वास जीतने में विफल रही है. सिंह ने कहा, “यह एक पब्लिसिटी स्टंट है.”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग केवल मंत्रियों के चेहरे देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा, “वे चाहते हैं कि प्रतिबंध हटा दिया जाए और इंटरनेट प्रतिबंध को भी खत्म किया जाए.”

सिंह ने कहा, “यह नाटक ऐसे समय में किया जा रहा है, जब लोग अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद नौकरी खोने और खुद की जमीन के अधिकार के लिए चिंतित हैं.”

सिंह ने कहा, “ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर आज अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में भी नहीं है, सरकार मंत्रियों के दौरे पर अपने खजाने से खर्च करेगी.”

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि इस बैठक से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद अकबर लोन ने कहा, “यह एक व्यर्थ दौरा है, जिसका कोई मतलब नहीं है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!