May 3, 2020
मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है : महेश दुबे
मंदिर-मस्जिद बैर कराती।
मेल कराती मधुशाला।।
मंदिर-मस्जिद बंद रहेंगे।
खुली रहेगी मधुशाला।।
बिलासपुर.राज्य सरकारों द्वारा करोना वायरस के चलते हुए आर्थिक नुकसान हेतु मांगे गए राहत को ना देना पड़े बड़ी चतुराई से राजस्व की भरपाई हेतु राज्य सरकारों को शराब एवं पान गुटके खोलने की छूट दी जा रही है क्या विश्व गुरु जी को इस बात का ज्ञान नहीं है इससे अवस्था होगी और देश मे विकट स्थिति उत्पन्न हो जावेगी। एक रणनीति के तहत जानबूझकर या अज्ञानता के तहत ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे स्थिति खतरनाक हो राजनीतिक सूझबूझ के तहत इस संकट में भी राजनीति लाभ ढूंढने की कोशिश हो रही है शराब तंबाकू गुटखा पान खुलने से निश्चित ही इस बीमारी का रूप विकराल होगा यही साजिश हो रही है कि संपूर्ण देश में अराजकता का महौल हो और केन्द्र में बैठी सरकार इसका फायदा उठते हुए देश मे आपातकाल लागू कर सके और अपने मन माफी के हिसाब से देश चला सके. मेरी यह बात अंध मुख बधिर भक्तों को बुरी जरूर लगेगी पर वे राष्ट्रहित विचारधारा से सोचें इस पर चिंतन और मनन करें कि क्या इस विकट स्थिति में शराब गुटके पान तंबाकू की दुकानें खोले जाने के फैसले उचित है कहीं ना कहीं राज्य सरकारों को राहत का पैकेज ना देना पड़े खाना पूर्ति हेतु ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. जो अति निंदनीय है “संकट में भी लाभ खोजना राजा का धर्म नहीं है राजा का धर्म संकट के समय तिजोरी खोल कर लोगों की सेवा करना है” विश्व गुरु से यह गलती हो रही है या सोची समझी साजिश है या प्रश्न भविष्य के गर्त में है अपनी नहीं राष्ट्र की सोचें हर गरीब के आंसू पोछो !!