मोबाइल चोर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

रायगढ़. पोस्ट के संयुक्त टीम के द्वारा एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर खरसिया मे पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक मोबाइल मॉडल रेडमी MI-Y2 कीमत 8500/-रूपये बरामद किया पूछताछ मे मोबाइल को खरसिया बाजार से चोरी करना बताया एवं अपना नाम व पता रोशन कुमार सहिस पिता रामू कुमार सहिस उम्र 18 निवासी हरिजन मोहल्ला वार्ड 4, खरसिया थाना मदनपुर जि.-रायगढ़ बताया मोबाइल के संबंध में मांगे जाने पर कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और बाजार से चोरी करना बताया इस संबंध में खरसिया स्थानीय पुलिस से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इस बाबत नवा गांव निवासी योगेश कुमार पटेल सीता विष्णु प्रसाद पटेल के द्वारा एक प्रथम सूचना उनके थाने में दर्ज की गई है पता पूछताछ करने उपरांत आरोपी को बरामद मोबाइल सहित खरसिया स्थानीय पुलिस थाने में एक लिखित प्रतिवेदन के साथ सुपुर्द किया गया 427/19 धारा 379 भारतीय दंड विधान दिनांक 07.10.19 पंजीबद्ध किया गया जिसके अंतर्गत आरोपी की गिरफ्तारी की गई|