January 10, 2020
मोबाइल चोर पकड़ाया
बिलासपुर. टास्क टीम 1 एवं जीआरपी चांपा के द्वारा एक संदिग्ध युवक जिसका नाम पता सिकंदर प्रधान पिता स्वर्गीय कैलाश राम उम्र 24 साल निवासी कोसमंदा, सूर्यवंशी पारा वार्ड नंबर 12. थाना -चांपा (छत्तीसगढ़) को पकड़ा गया जिसके पास से एक नग रियलमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया जिस के संबंध में उसने स्वीकार किया कि वह यह मोबाइल को चोरी किया था अतः जीआरपी चांपा के द्वारा अपराध क्रमांक 3/1 धारा 41(1-4)crpc/ 379ipc पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 4000 रू आंकी गई है प्रार्थी के मिलने पर वास्तविक कीमत की जानकारी होगी।