मोबाइल लूट का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

File Photo

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर  को प्रार्थी पीड़िता सीपत चौक से जैन मंदिर की तरफ पैदल घूमते हुए अपने मोबाइल  से बात करते हुए जा रही थी पीछे की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति आये और पीड़िता  के हाथ से मोबाइल छीन कर लूट कर भाग गए।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 392 ,34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।  पीड़िता के मोबाइल एवं आरोपियो की पतासाजी के लिए साइबर सेल को पत्राचार किया गया । जो साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोबाइल मयंक सूर्यवंशी उर्फ शनि सूर्यवंशी पिता पहलाद सूर्यवंशी उम्र 18 साल पता प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर के कब्जे में  मिला आरोपी से पूछताछ करने पर दिनांक घटना को अपने सहयोगी किशन सूर्यवंशी के साथ मिलकर मोबाइल को लूटना स्वीकार किया ।
आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाइल को बरामद कर जप्त किया गया। मामले में एक अन्य आरोपी किशन सूर्यवंशी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है आरोपी मयंक सूर्यवंशी उर्फ शनि सूर्यवंशी  उसी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।मामले में आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी ललिता मेहर उपनिरीक्षक हृदय राम यदु सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह ,लगन खांडेकर, देवेंद्र दुबे राकेश यादव एवं आशीष राठौर की अहम भूमिका रही।
मारपीट का फरार आरोपी पकड़ाया : सरकंडा पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी अनिमेष साहू निवासी गणेश चौक चिंगराजपारा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि दिनांक 22.07 2020 की रात्रि 8:15 बजे लगभग चिंगराजपारा स्कूल चौक के पास अपने दोस्त अभिषेक साहू के साथ था ।उसी समय दौलत साहू गोविंद लुटु पांडे एवं राज सूर्यवंशी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किए थे।
उक्त मामले में आरोपी दौलत साहू फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। जो आरोपी दौलत साहू पिता सुबाष साहू निवासी गुरु घासीदास चौक चिंगराजपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है ।उक्त आरोपी की गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी ललिता मेहर , उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उप निरीक्षक जितेश चंद्र सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश यादव , लगन खांडेकर, आशीष राठौर ,देवेंद्र दुबे की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!