मोरन नदी से चल रहे पुलिया निर्माण कार्य से चोरी
बलरामपुर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी.बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामपंचायत कैलाशपुर में मोरन नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है चल रहे पुलिया निर्माण के लिए लगे कई ऑपरेटर्स तथा लोहे की कई सामग्री लगा रहता कार्य में जिसमे में से दिनांक 10-04-2020 को रात में 43 नग सेन्ट्रींग प्लेट जिसकी कीमती 85000 रूपये एवं 12 नग चैनल जिसकी कीमती 6000 रूपये कुल 91000 रूपये का सामग्री चोरी हो गया था । जिसका शिकायत पुलिया में कार्यरत मुंशी शसिंदर सिंह पिता हरिबाबू उम्र 44 वर्ष है जो ग्राम लालपुर थाना क्षेत्र बांगो जिला कोरबा का निवासी ने पुलिस चौकी वाड्रफनगर में आकर उक्त चोरी के बारे में अवगत कराते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया था जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर अपराध क्रमांक 47/20 धारा 379 भादवि कायम किया गया जिस पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी.आर कोशिमा के मार्ग निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश कुमार जायसावल के निर्देशन में क्षेत्र में चलाये जा रहे चोरी के रोकथाम के अभियान के तहत विवेचना पतासाजी के दौरान संदिग्ध ब्यक्तियों से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर तथा चोरी का सामान 43 नग सेन्ट्रींग प्लेट कीमती 85000रूपये का उनके पास से बरामद होने से आरोपी उत्तम कुमार साहू पिता रामधनी साहू उम्र 24 वर्ष , किशन साहू पिता राजेश साहू उम्र 21 वर्ष , पीताम्बर सिंह पिता रामेश्वर उम्र 20 वर्ष है । सभी निवासी बरती के है तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी , सहायक उप निरीक्षक बालेस्वर महानदी , आरक्षक अंकित जायसवाल , जुगेश जायसवाल , पेत्रुस तिर्की , बृजभान पैकरा एवं हिरामनी उमराव शामिल होकर कामयाबी हासिल किये ।