मोहन मरकाम के नेतृत्व मे मरवाही की कमान संगठन ने संभाला सेक्टर प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में पहुंचे

रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आकर मरवाही उपचुनाव का कार्यभार सम्भाल लिया है प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खनीज निगम के अध्यक्ष गीरीश देवांगन प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी उत्तम वासुदेव लगातार अध्यक्ष जी के साथ रहकर उपचुनाव का कार्यभार देख रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी बूथ सेक्टर और जोन स्थर पर सक्रिय हो गई हैं।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त सेक्टर प्रभारी अपने अपने सेक्टर प्रभार में जाकर काम सम्भाल लिया है प्रमुख रूप से संसदीय सचीव श्रीमती रशमी सिंह विधायक ममता चंद्राकर विधायक अनिता शर्मा विधायक शैलेश पाण्डेय विधायक मोहित केरकेट्टा, विधायक द्वारिकाधीश यादव पूर्व विधायक जनक राम वर्मा सिया राम कौशिक चन्द्रभान बारामते संगठन से राजेन्द्र शुक्ला अनिल अग्रवाल आदि भी पहुच चुके है श्रीमती रशमि सिंह ममता चंन्द्राकर अनिता शर्मा लगातार क्षेत्र में छोटी छोटी सभा लेकर प्रचार कर रहें है। उक्त जानकारी देते हुयें जीपीएम जिले से प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने बताया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मटियाडांड, रूमगा, कोलविरा, पथर्रा, सेखवा, सकोला, कोटमी, दमदम, और मडई में सभायें ली सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार प्रदेश अध्यक्ष ग्रामो मे पहुच रहे है।
प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मो. अकबर ने आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का दौरा किया अपने प्रभार ब्लाक पेण्ड्रा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मरवाही से कांग्रेस विधायक जीताने की अपील की मो. अकबर के साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी ब्लाक अध्यक्ष और गौरेला क्षेत्र के प्रभारी अर्जुन तिवारी गोरखपुर में जोन कार्यालय का उद्घाटन मो. अकबर द्वारा किया गया जिसमें बुथ जोन सेक्टर के अध्यक्ष उपस्थित रहे मो. अकबर नें भुपेश बघेल सरकार द्वारा वनवासियों के लिए चलायें जाने वाले योजनाओं का उल्लेख किया और कहा मरवाही का समुचित विकास कांग्रेस सरकार में सम्भव है मरवाही कांग्रेस का ऋण है और उक्त चुनाव में भी आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. के.के ध्रुव विजयी होगें।
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस वर्ता आयोंजित कर जानकारी दी की निर्दालिय फार्म भरें।
प्रताप भानु, अरपण सिंह पैकरा, कल्याण सिंह ने नमांकन वापस लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. के. के. धु्र का समर्थन किया सभी प्रत्याशीयों ने मरवाही के विकास को लेकर एवं भुपेश बघेल सरकार द्वारा मरवाही के लिए चलायी गई योजनाओं को अपना समर्थन प्रदान किया हैं। प्रेस वर्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, उपस्थित थें। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही की जनता कांग्रेस के साथ रही है और आगे भी रहेगी। जो लोग घुमकर न्याय मांग रहें है उन लोगो ने ही आदिवासियों के साथ अन्याय किया हैं। कांग्रेस ने जोगी परिवार को बहुत कुछ दिया लेकिन जोगी परिवार ने कांग्रेस को कुछ नही दिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो जोगी परिवार के प्रति सतभावना दिखा रहें हैं इससे सिध्द होता है सलवाजुडुम था। रमन सिंह एवं जोगी ए टीम और बी टीम के रूप मे कार्य कर रहे थे। जयसिंह अग्रवाल ने कहा भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय एवं ननकी राम कंवर ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने का स्वागत किया है जय सिंह ने दावा किया की भाजपा पुरी ताकत लगाकर भी डॉ के. के. धु्रव की जीत को रोक नहीं सकती मरवाही की जनता विकास के साथ सेवक के रूप में डॉ के के धु्रव को ही विधायक बनायेंगी। महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सेवा दल सभी सक्रिय रूप से चुनाव कार्य में लगे हुयें है 21/10/2020 को मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री कवासी लकमा, प्रदेश युवा कांग्रेस फुलचंद पाडी, दौरा करेंगे।