‘मोहब्बतें’ रिलीज के हुए 20 साल पूरे, यादों में खोए Amitabh Bachchan


नई दिल्ली. मल्टीस्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें (Mohabbatein)’ को रिलीज हुए आज (मंगलवार) को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म को याद किया. फिल्म में महानायक गुरुकुल कॉलेज के एक सख्त प्रिंसिपल की भूमिका निभाई है, जिसमें इनका नाम नारायण शंकर रखा गया है.

अमिताभ बच्चन ने फिल्म को याद करते हुए लिखा, ‘परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन..मोहब्बतें मेरे लिए कई वजहों से खास है. इस खूबसूरत प्रेम कहानी और इमोशन्स के रोलर कोस्टर के 20 साल. आपके द्वारा जाहिर किए गए प्यार के प्रति तहे दिल से आभारी हूं.’ बॉलीवुड के दो लीजेंड्री स्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने अभिनय किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!