मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे से दिसंबर में शादी करेंगी सानिया की बहन अनम मिर्जा

हैदराबादटेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के बेटे मोहम्मद असादुद्दीन (Asaduddin) से इस साल दिसंबर में शादी करेंगी. सानिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी बहन असादुद्दीन से शादी करने जा रही है. सानिया की बहन अनम और अजहरुद्दीन के बेटे असद ने सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें साझा की है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर असद के साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘परिवार’. असद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सानिया और अनम पोजिंग देते दिखाई दे रही थी. असद ने लिखा, “दो खूबसूरत महिलाओं के बीच.”

अनम मिर्जा की यह दूसरी शादी होंगी. वह पिछले साल अपने पति अकबर रशीद से अलग हो गई थी. अनम ने बिजनेसमैन अकबर से 18 नवंबर 2016 को शादी की थी. इस शादी में सलमान खान, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, फराह खान, हुमा कुरैशी और अन्य लोग शामिल हुए थे. असद क्रिकेट खिलाड़ी हैं जबकि अनम फैशन स्टाइलिस्ट हैं. वह खुद अपना लेबल बाजार चलाती हैं, जिसका कि सानिया ब्रांड एम्बेसेडर हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!