मोहम्मद कैफ ने किया दावा, टीम इंडिया का ये क्रिकेटर लगाएगा टी-20 में दोहरा शतक
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. कैफ ने दावा किया है कि रोहित टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे. कैफ के मुताबिक रोहित में क्षमता है जिसके बलबूते पर वो टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं. इस मामले में रोहित की काबिलियत की तारीफ करते हुए कैफ ने कहा कि जब एक बार रोहित शतक बना लेते हैं, तो उसके बाद उनका स्ट्राइक रेट 250-300 तक पहुंच जाता है और इसलिए उनके द्वारा टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती हैं.
कैफ ने भारतीय अंडर-19 टीम के कैप्टन प्रियम गर्ग (Priyam Garg) के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान ये सब बाते कहीं. जब प्रियम ने उनसे ये सवाल पूछा कि आज के समय का कौन सा बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक बना सकता है, तो इस सवाल का कैफ ने कुछ यूं जवाब दिया, ‘रोहित यह काम कर सकते हैं. वह टी-20 में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं. एक बार रोहित शतक लगा देंगे तो उनका स्ट्राइक रेट 250-300 का हो जाएगा, इसलिए वह 200 रन भी बना सकते हैं.’
इस लाइव सेशन के दौरान कैफ ने प्रियम को क्रिकेट के कई विषयों पर सलाह दी और कहा, ‘आईपीएल में खेलना आपका उद्देश्य और अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए. आईपीएल पहली प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए. युवाओं को रणजी मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाहिए. 4 दिनों के रणजी मैच में क्रिकेटर्स को अलग तरह की पिचों का सामना करना पड़ता है. राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए यह जरूर मदद करेगा.’
यहां कैफ ने यह भी बताया कि उनके जमाने में उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे कोच नहीं मिलते थे. इसके साथ ही उन्हें आज के अंडर-19 क्रिकेटर्स को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं. इस बारे में जानकारी देते हुए कैफ ने कहा, ‘मेरी कप्तानी के दौरान हमें अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती थीं. विदेशी पिचों पर मैच खेलने के मौके नहीं मिलते थे. लेकिन मैं बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा प्रबंधन का आभारी हूं कि वे युवाओं को हर तरह का समर्थन कर रहे हैं. महान बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ जैसा कोच मिलना काफी बड़ी बात है.’