मोहल्ला वार कोरोना जागरूकता दल गठन के निर्देश
बलरामपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वार्ड/मोहल्ला वार जागरूकता दल का गठन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना जागरूकता दल में ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड/मोहल्ले के अलग-अलग घरों के पांच लोगों को शामिल करें तथा इन्हें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी रा0, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारी का सम्पर्क नम्बर प्रदान करें। इन प्रत्येक सदस्य का कार्य गांव में बाहरी व्यक्तियों को आने से रोकना, बाहरी व्यक्ति के आने पर तत्काल सूचना देना, सामाजिक/शारीरिक दूरी को लागू करना और होम क्वारंटाईन व्यक्तियों की निगरानी करना आदि कार्य होगा। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।