मौत बनकर दौड़ती हाईवा ने ली पति-पत्नी की जान

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर- रामानुजगंज मुख्य मार्ग के आरागाही में  हाईवा ने जबरदस्त मारी टक्कर की बाइक सवार पति-पत्नी मौके पर ही मौत के आगोश में समा गए मौके से टक्कर मारकर हाईवा चालक ने गाड़ी लेकर फरार हो गया घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सूचित किया साथ ही रामानुजगंज थाने में मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के महाराजगंज निवासी महात्मा राम उम्र लगभग 32 वर्ष एवं उसकी पत्नी फूलमती उम्र लगभग 27 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच ग्राम आरा गाडी के समीप हाईवा के चपेट में आने से दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुलिस ने हाईवा को जप्त कर  कार्यवाही कर रही है घटना की सूचना गांव में मिलते हैं पूरे गांव में मातम पसर गया एवं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!