मौलाना कल्बे जवाद ने कश्मीरी लोगों से प्रदर्शन का रास्ता ना चुनने की अपील की

लखनऊ. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने पर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि इससे कश्मीर पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा. शिया धर्मगुरु ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिया गया है उसी तरह सिक्किम, नागालैंड और हिमाचल में भी किया जाए.
मौलाना कल्बे जवाद ने कश्मीरी लोगों प्रदर्शन का रास्ता ना चुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन से उनका नुकसान होगा और वहां के नेताओं का फायदा होगा. कश्मीरियों ने अगर विरोध का रास्ता अपनाया तो नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा.
कोर्ट या आपसी सहमति से सुलझाया जाए बाबरी मस्जिद मामला: शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद
इससे पहले शिया समुदाय के मौलाना कल्बे जव्वाद ने अयोध्या मामले पर कहा था कि इसे आपसी सहमति से सुलझाया जाए. 31 मार्च को उन्होंने देश में मुसलमानों की खराब स्थिति के लिए नफरत पैदा करने वाले मुस्लिम लीडर और कुछ मौलानाओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि यह नेता मुसलमानों को फिरकों में बांट कर नफरत फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की समस्या का समाधान दोनों समुदाय की आपसी सहमति से होता है तो अच्छी बात है, नहीं तो फिर कोर्ट का जो फैसला आये उसे सब को स्वीकारना चाहिए.