मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट है झूठी? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
नई दिल्ली. मौलाना साद (Maulana Saad) जाकिर नगर में अपने रिश्तेदार के घर पर क्वारंटीन में था, क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद उसका दावा है कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने साद को कहा है कि वो सरकारी अस्पताल से टेस्ट कराकर अपनी रिपोर्ट की कॉपी पुलिस के पास भिजवाए.
दिल्ली पुलिस अब तक मौलाना साद के तीन बेटों समेत कुल 17 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. ED ने भी मरकज के हवाला कनेक्शन को लेकर साद के 5 बेहद करीबी लोगों से 21 और 22 अप्रैल को पूछताछ की है.
क्राइम ब्रांच की एक टीम मौलाना साद की दौलत और प्रॉपर्टी की जांच कर रही हैं, इसी लिए क्राइम ब्रांच की टीम शामली के कांधला में उसके फार्म हाउस गई थी.
दिल्ली पुलिस और ED को अपनी जांच में पता चला कि 849 विदेशी नागरिक इस साल मरकज के सालाना कार्यक्रम में आए थे. जो बाद में देश के अलग-अलग राज्यो में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर फंड जुटाने के लिए चले गए थे, इनमें से काफी लोगों की तलाश अभी भी पुलिस को है.