May 18, 2020
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिलासपुर.एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पूर्वी विदर्भ के ऊपर में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म अमपन सुबह 11:30 बजे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास तथा दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है यह पारादीप से दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में 770 किलोमीटर, दीघा से दक्षिण- दक्षिणपश्चिम दिशा में 920 किलोमीटर और खेपूपारा (बांग्लादेश) से दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में 1040 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से कल दिनांक 19 मई को छत्तीसगढ़ के दक्षिण, मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के पूर्वी भाग में हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है शेष भागों में बादल रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अंदर चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।