August 18, 2020
मौसम : हल्की बूंदाबांदी के साथ आज तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना

बिलासपुर. निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास उत्तर छत्तीसगढ़ तथा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर में स्थित है। मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, चूरु, धौलपुर, ग्वालियर, सतना, निम्न दाब का क्षेत्र, डाल्टनगंज, बंकोरा, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक पूर्व पश्चिम शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में प्रदेश में वृद्धि संभावित है ।