मज़दूर महिलाओं के लिए “सोनू सूद” बने आईजी दीपांशु काबरा, एक ट्वीट पर पहुंचाया घर
बिलासपुर. कबीरधाम से कमाने खाने नोएडा गई महिलाएं लॉक डाउन में फस गई । आईजी दीपांशु काबरा को ट्विटर पर ट्वीट कर महिलाओं ने मदद मांगी । जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रहने वाली महिलाएं कुछ महीने पूर्व कमाने खाने नोएडा गई थी लॉक डाउन के कारण महिलाएं वही फंसी रहीं उन्होंने आईजी दीपांशु काबरा को ट्विटर पर ट्वीट कर घर वापसी की गुहार लगाई । आई जी के प्रयासों से महिलाओं को घर तक पहुंचाया गया घर पहुंचने के बाद महिलाओं ने आईजी का आभार जताया। कार्यालय में पदस्थ डीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि कबीरधाम के पंडरिया निवासी नागेश्वरी और मीना टंडन अन्य महिलाओं के साथ नोएडा गई हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी वहां फंस गए थे। आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं ने मदद की गुहार लगाई थी ।नोएडा पुलिस से संपर्क कर महिलाओं को पहले दिल्ली और वहां से की टिकट कराने के बाद श्रमिक ट्रेन से बिलासपुर भेजा गया। यहां से महिलाओं को सड़क मार्ग से कबीरधाम भेजा गया।