म.प्र.के अभियोजन अधिकारी ने जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के वन सेवा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

भोपाल. जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14.09.2020 को भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्‍वाधान में सेंट्रल एकेडमी फार स्‍टेट फारेस्‍ट सर्विस देहरादून द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्र में नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍य वन सेवा के अधिकारियों(ACF and RFo)  को म.प्र. राज्‍य की राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया ने वन/वन्‍य प्राणी अपराधों से संबंधित विशेष अधिनियमों में सी.आर.पी.सी. 1973 की सुसंगतता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। विदित है कि श्रीमती भदौरिया को वन एवं वन्‍य प्राणी विषय में निपुण होने तथा बेहतर अभियोजन अधिकारी एवं प्रशिक्षक होने के नाते ही संचालक लोक अभियोजन म.प्र. माननीय पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा श्रीमती भदौरिया को राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी नियुक्‍त किया गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!