यदि पैसों की है जरूरत, बैंक जाने का बना रहे हों विचार तो ये बात जरूर जान लें…


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस की वजह से बैंकिंग सेक्‍टर भी अछूता नहीं है. इसके मद्देनजर उत्‍तर प्रदेश के बैंकों के समय में कटौती की गई है. लिहाजा 31 मार्च सभी बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस दौरान केवल जरूरी बैंकिंग सेवाएं ही मुहैया कराई जाएंगी. मसलन कैश जमा और निकासी की सुविधा उपलब्‍ध होगी. एटीएम में पैसा रहे, ये सुनिश्चित किया जाएगा. हालांकि डिजिटल बैंकिंग वैकल्पिक रूप से पूरी तरह से चालू रहेगी. फिलहाल बैंकों ने 31 मार्च तक इस व्‍यवस्‍था को अपनाने का फैसला किया है. उसके बाद कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

कोरोना वायरस के कारण बैंक न्‍यूनतम स्‍टाफ के साथ बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसके लिए बैंक ने अपने स्‍टाफ और ग्राहकों के स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा के लिए कई उपाए किए हैं. मसलन आगरा मंडल की बात की जाए तो वहां कई सरकारी बैंकों में ऐसा रोस्‍टर बनाया गया है कि बैंक कर्मचारी को एक दिन का अवकाश और एक दिन का कार्य करने को कहा जा रहा है. यानी इस तरह कर्मचारी को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना होगा. इसी तरह आगरा में एचडीएफसी बैंक ने फैसला किया है कि वह अग्रिम सूचना तक एक दिन छोड़कर शाखाएं खोलेगा. यानी कि एक किसी दिन एक शाखा बंद होने पर निकटवर्ती एरिया की दूसरी शाखा खुलेगी.

इसी कड़ी में लीड बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि आगरा के जिलाधिकारी ने कहा है कि आगरा की 50 प्रतिशत बैंक शाखाएं एक दिन छोड़कर खुलेंगी. लेकिन शाखाओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके ATM हरसंभव सुचारू रूप से कार्यरत रहेंगे. इसलिए सभी बैंकों से अनुरोध किया गया है कि 26 मार्च से इस व्‍यवस्‍था को लागू किया जाए और रोस्‍टर बनाकर लीड बैंक को भेजा जाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!