यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने की चालकों पर कार्यवाही

बिलासपुर.वर्तमान में हो रहे नवीन तिफरा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के प्रगति पर होने के कारण राजीव गांधी चौक से महाराणा प्रताप चौक एवं तिफरा क्षेत्र तक यातायात का अत्यधिक दबाव है।साथ ही निर्माण कार्य के कारण सर्विस रोड की हालत अत्यंत खराब स्थिति में है, ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा महाराणा चौक की सुचारू व्यवस्था हेतु विगत दिनों बस मालिक संघ, ऑटो, मेटाडोर एवं ट्रक मालिक संघ की बैठक ली जाकर।यातायात व्यवस्था में आवश्यक सहयोग हेतु सहमति दी गई थी।किंतु दिनांक 15/10/2019 को महाराणा प्रताप चौक पर आम रास्ते में बस क्रमांक सीजी -10 जी 1501 चालक दिनेश राम यादव पिता महेश यादव उम्र 35 वर्ष, प्रगति नगर ,कोरबा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/19 एवं ऑटो क्रमांक – सीजी 10- 0287 चालक धर्मेंद्र डाहरिया पिता मनीराम डायरिया उम्र 37 वर्ष साकिन इमली भाटा, सरकंडा बिलासपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 81/19 दर्ज की गई ।लापरवाही कर वाहन खड़े किए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन बिलासपुर में आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 283 भा0द0वि0 एवं अन्य धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कराई गई ।वर्तमान में तिफरा फ्लाईओवर के निर्माण को देखते हुए यातायात पुलिस की अपील है कि बस,ट्रक, ऑटो,कार तथा अन्य सभी प्रकार के वाहन चालक क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर या उसके आसपास अपनी वाहन खडी न करें।