यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता पर प्रभावी कार्यवाही


बिलासपुर. पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को पूर्व में की भांति यातायात प्रबंध व्यवस्था के साथ यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत प्रवाही प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल ने बताया कि यातायात के पांचो थाना क्षेत्रों क्रमश: यातायात लिंक रोड कोतवाली, सरकंडा मंगला एवं तिफरा द्वारा बिलासपुर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गो , नेहरू चौक ,मंगला चौक एवं महामाया चौक, मंदिर चौक,सत्यम चौक पुराना बस स्टैंड, शनिचरी रपटा पर थाना प्रभारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा वाहन चालको की विशेष चेकिंग कार्यवाही की गई । जिसमें रेड सिग्नल जंपिंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाने दुपहिया में तीन सवारी, शहर के व्यस्ततम मार्गो के आसपास नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी किए जाने पर कार्यवाही की गई। इस दौरान क्रेन पेट्रोलिंग वाहन 01,02,03 द्वारा 16 वाहनों को नियम विरुद्ध पार्किंग करते पाए जाने पर लिफ्ट किया गया। जिन्हें धारा 119,117/177 अंतर्गत प्रकरण निराकृत किया गया ,09 दुपहिया वाहनों में व्हीकल  इमोबिलाइजर लॉक की कार्यवाही भी की गई। कार्यवाही में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत में 45 प्रकरण में कुल ₹13,500=00 पर समन शुल्क काटा गया। यातायात पुलिस कार्यवाही आगामी दिनों में भी लगातार की जावेगी। वाहन चालकों से यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक प्रपत्र व चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें मुख्य मार्गों के आसपास अथवा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी ना की जावे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!