यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई, 180 वाहनों पर लगाया जुर्माना


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल  के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडेय द्वारा शुक्रवार को यातायात पुलिस के पांचों थानों के अधिकारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाकर शहर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने निर्देश दिया गया.अभियान के तहत सभी थाने के अधिकारियों द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान के अंतर्गत मोटर विकल्स एक्ट में कार्यवाही किया गया. कार्यवाही में तीन सवारी चलते वाहन चालक, सिग्नल जम्पिंग, रंगसाइड वाहन चलना, बिना लाइसेंस, बिना बीमा,  रजिट्रेशन प्रमाणपत्र ना होना, बिना नंबर प्लेट, ध्वनि प्रदूषण वाहन, फोरविलर में वाहन चलाते सीट बेल्ट ना लगाना,  कार के सीसे का पारदर्शी ना होना आदि पर कार्रवाई किया गया. जिसमें कुल 180 वाहनों पर शुल्क की कार्यवाही किया गया. इसी तरह कर लिफ्टर क्रेन एवं मोटरसाइकल क्रेन द्वारा शहर के व्यस्तम मार्गों पर सतत पेट्रोलिंग किया गया. नो पर्किंग से कार व मोटरसाइकल लिफ्ट की कार्यवाही की गई. इसके अलावा यातायात की अन्य पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा लाऊड हेलर की मदद से मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाते रहे व आम जानता को सोशल डिशटेन्स एवं मास्क पहनने हेतु जागरूक किया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!