यातायात शिक्षा पर कार्यशाला : सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं उपाय हेतु छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

बिलासपुर. सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं उपाय के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में यातायात शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा यातायात संबंधी जानकारी दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि स्कूलों में यातायात शिक्षा के प्रशिक्षण हेतु समय-सारिणी तैयार की गई है। जिसके अनुसार शास.बहु.उच्च.माध्य.शाला दयालबंद बिलासपुर में 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे, शास.उच्च.माध्य.शाला तारबाहर बिलासपुर में 27 जुलाई को  दोपहर 11 बजे, सेन्ट जोसेफ कन्या उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे, केन्द्रीय विद्यालय तोरवा बिलासपुर में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से, सिटी उच्च.माध्य.शाला तोरवा बिलासपुर में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कुंवर हर्ष सिंह उच्च. माध्य.शाला तोरवा बिलासपुर 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, बंगाली उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, भारतमाता हि.मा.उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, भारतमाता आंग्ल माध्यम उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, द.पू.म.रे.मिक्स्ड उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, आंध्र समाज उच्च. माध्य.शाला बिलासपुर मे ं8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, शांतिनिकेतन उच्च.माध्य.शाला दयालबंद बिलासपुर 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, पंचवटी उच्च.माध्य.शाला दयालबंद बिलासपुर में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, शास.उच्च.माध्य.शाला शंकर नगर बिलासपुर में 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, खालसा कन्या उच्च. माध्य.शाला बिलासपुर में 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, गुरूनानक उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, राष्ट्रीय पाठशाला नवभारत प्रेस बिलासपुर में 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, बाल मुकुन्द उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, अक्षय गुरूकुल उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे से, राज उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, डाॅ.अम्बेडकर कन्या उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 23 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, बर्जेस कन्या उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, लाला लाजपतराय उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, लाल बहादुर शास्त्री उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, शास.कन्या उच्च.माध्य.शाला सरकण्डा बिलासपुर 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे से, शास.बालक उच्च.माध्य.शाला सरकण्डा बिलासपुर में 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से, शास.उच्च.माध्य.शाला चांटीडीह बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे से, शास.हाईस्कूल लिंगियाडीह बिलासपुर में 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से, मुकुल उच्च.माध्य.शाला बंधवापारा सरकण्डा बिलासपुर में 5 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, ड्रीमलैण्ड उ.मा.शाला बंधवापारा सरकण्डा बिलासपुर में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, वैदिक कांवेन्ट हि.मा.शास.उ.मा.शा.सरकण्डा बिलासपुर में 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, वैदिक कांवेन्ट अं.मा.शास.उ.मा.शा.सरकण्डा बिलासपुर में 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, जे.पी.कांवेन्ट उ.मा.शा.सरकण्डा बिलासपुर में 11 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.उच्च.माध्य.शाला कोनी बिलासपुर में 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर अशोक नगर बिलासपुर में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर बिलासपुर में 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर कोनी बिलासपुर में 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर सेन्दरी बिलासपुर में 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, पं.देवकीनंदन कन्या उ.मा.शा.बिलासपुर में 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, छत्तीसगढ़ उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, मिशन उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 23 सितंबर को दोपहर 3 बजे से, महंती कन्या उच्च.माध्य.शाला तिलक नगर बिलासपुर में 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, महंती अं.मा. उच्च.माध्य.शाला जरहाभाठा बिलासपुर में 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, सेन्ट जेवियर उच्च.माध्य.शाला व्यापार विहार बिलासपुर में 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, डी.ए.व्ही.पब्लिक स्कूल बसंत विहार बिलासपुर में 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, लोयला स्कूल राजकिशोर नगर बिलासपुर में 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, शास.उच्च.माध्य.शाला तिफरा बिलासपुर में 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, दिल्ली पब्लिक स्कूल तिफरा बिलासपुर में 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से, सरस्वती शिशु मंदिर यदुनंदन नगर बिलासपुर में 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से, सेन्ट पाॅलोटी उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से, होलीक्रास उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से, महर्षि विद्या मंदिर मंगला बिलासपुर में 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से, कर्नल्स एकेडमी उच्च.माध्य.शाला बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, शास.बालक उच्च.माध्य.शाला मस्तूरी बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.कन्या उच्च.माध्य.शाला मस्तूरी बिलासपुर में   3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, शास.कन्या उच्च.माध्य.शाला तखतपुर बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.बालक उच्च.माध्य.शाला तखतपुर बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, डी.के.पी.उच्च.माध्य.शाला कोटा बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.कन्या उच्च.माध्य.शाला कोटा बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, शास.गुरूकुल उच्च.माध्य.शाला पेण्ड्रारोड बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.बहु.उच्च.माध्य.शाला पेण्ड्रा बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, मिश्रीदेवी कन्या उच्च.माध्य.शाला गौरेला बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.कन्या उच्च.माध्य.शाला मरवाही बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, शास.बालक उच्च.माध्य.शाला मरवाही बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, शास.उच्च.माध्य.शाला राजेन्द्र नगर बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से, दी जैन इंटरनेशनल सकरी बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे से, सेन्ट फ्रांसिस उ.मा.शाला अमेरी रोड बिलासपुर में 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बहतराई बिलासपुर में 3 सितंबर 2019 को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जायेगा।
प्रातःकालीन पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रातः 9 बजे एवं दोपहर की पाली में संचालित शालाओं में दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण दिया जायेगा। यातायात शाखा में संपर्क एवं समन्वय हेतु सहायक उप निरीक्षक श्री उमाशंकर पाण्डेय मोबाईल नंबर 9300350542 पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!