January 3, 2020
यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाये
बिलासपुर. टास्क टीम -1 एवं जीआरपी बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग समय पर पकड़ा गया पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम पता आनंद कुमार गुप्ता पिता का नाम संतोष गुप्ता उम्र 30 वर्ष पता- संत कंवर राम वार्ड थाना भाटापारा जिला -बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) एवं मनोज मुखर्जी पिता स्व.दया मुखर्जी पता वार्ड नंबर 20 धक्का दफाई थाना-छोटी बाजार, चिरमिरी जिला- कोरिया छत्तीसगढ़ उक्त दोनों के कब्जे से 1-1 मोबाइल क्रमशः एम आई कंपनी एवं विवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कुल कीमत 10,000 /- आंकी गई, को बरामद किया गया जिस के संबंध में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने नौतनवा एक्सप्रेस तथा चिरमिरी बिलासपुर पैसेंजर में किसी यात्री से चोरी किया है अतः की जीआरपी बिलासपुर द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस नंबर 01/20 धारा 41(1-4) Crpc/379 IPC दिनांक 03.01.20 एवं 02/20 41(1-4)Crpc/379 IPC पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा आज दिनांक को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया|