यात्रीगण कृपया कोरोना वायरस से सतर्क रहें : SECR

बिलासपुर.दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में पोस्टरों एवं उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिये सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु निम्न सावधानियां का ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन से नियमित धोयें। अल्को्हल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह में रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्डि और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.। फ्लू का संक्रमण के संदेह होने पर चिकित्सक से सलाह लें। गंदे हाथों से आंख, नाक मुंह को पोंछे। किसी से हाथ ना मिलाये ना ही गले मिलें। रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुये सतर्कता बरतें तथा अन्य लोंगों को भी इसकी जानकारी दें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!