यात्री का ट्रेन में बैग छूटा आरपीएफ ने स्टेशन बुलाकर लौटाया

बिलासपुर. आरपीएफ से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 23 11:00 2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर से सूचना मिला की गाड़ी संख्या 028 54 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के AC B 1 में एक यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया है, जो पीएनआर क्रमांक 8807048902  से हबीबगंज से अनूपपुर की यात्रा कर रहे थे। अनूपपुर जल्दबाजी में उतरते समय अपना एक ट्रॉली बैग भूल गए ट्रेन पेंड्रा रोड पहुंचने पर ऑन ड्यूटी बीट अफसर एएसआई  जे बारा एव आरक्षक विजय सिंह के द्वारा उस  ट्रॉली बेग को उतारा गया। सुरक्षित रूप से पोस्ट पेन्ड्रा रोड में रखा गया  बैग मालिक के मित्र आनंद केशरवानी पोस्ट में आये जिन्हें ट्रॉली बेग सही सलामत सुपुर्द किया गया।
बैग के अंदर
10 नग नये कपडे
01 नग पावरबैंक
01 नग चार्जर
02 नग  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लेटर पैड
जिनकी कुल कीमत 40000 रुपये थी
सही पाकर रेलवे सुरक्षा बल पेन्ड्रा रोड का धन्यवाद किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!