यात्री गाड़ियों की समयबद्वता एवं संरक्षा के लिए विभागाध्याक्षों की हुई बैठक

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में समयबद्वता एवं संरक्षा से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बैठक में ट्रेनों की समयबद्वता एवं संरक्षा के बारे में जानकारी ली एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनो रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर के मंडल रेल प्रबंधको सहित मुख्यालय के विभागध्याक्षों  से इस पर चर्चा की। 
7 नवम्बर को सुबह 10.55 बजे अपने डयूटी के दौरान बिलासपुर-कटनी मेमू लोकल के लोको पायलेट बिलासपुर श्री जे.के देहूरी के द्वारा अमालाई एवं बुढार के मध्य एक जेसीबी के करण ट्रैक अवरूद होने पर समय रहते तत्वरित कार्यवाही करते हुये गाडी रोक कर सुरंक्षा सुनिश्चित की एवं दिनांक 01 नवम्बर, 2019 को श्री शैलेश कुमार, लोको पायलेट/मालगाडी/आरएसडी यार्ड पर नंबर 2 पर एक मालगाडी के कप्लर बोडी में तकनिकी खराबी के कारण बेगन को अलग कर सम्भावित दुर्घटना को रोकी गयी। इन दोनों रेल कर्मचारियों को आज महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में यात्री गाड़ियों की समयबद्वता का मूल्यांकन किया गया तथा इसके साथ ही साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनो मंडलों बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में संरक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करनें तथा यात्री गाड़ियों की समयबद्वता में उतरोŸार सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों की गाडियों एवं यहॉ से गुजरने वाली गाडियों की समयबद्वता के सुधार के विषय में मंडलों द्वारा सतत प्रयास की जा रही है जिसके फलस्वरूप समयबद्वता में वर्तमान में 01 दिसम्बर, 2019 को समयबद्वता का प्रतिशत मेल एक्सप्रेस गाडियों का 85.89 प्रतिशत, सवारी गाडियों का 95.51 प्रतिशत तथा इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रतिशत 91.98 प्रतिशत रहा है। समयबद्वता के इस प्रतिशत को कायम रखने एवं और अधिक विकास के प्रयास किये जा रहे है। इस संरक्षा बैठक में सर्वप्रथम विडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से तीनो मंडलो के अंतर्गत किये जा रहे सुरक्षा व संरक्षा से संबंधित कार्यो की जानकारी लेते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संरक्षा के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए संरक्षित एवं सुरक्षित रुप से गाड़ियों के निर्बाध परिचालन के मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। गाड़ियों के परिचालन के साथ ही साथ रेल लाइनों, ओएचई तथा अन्य मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु लिये जाने वाले ब्लाक के दौरान समय का भरपूर उपयोग करने एवं अधिक से अधिक आउटपुट प्राप्त करने हेतु भी महाप्रबंधक महोदय के द्वारा दिशा निर्देश दिये गए। साथ ही साथ रेल परिचालन के लिए जुडे तकनीकि कार्यो को निष्पादित करते समय नियमपूर्वक ही कार्य किये जाने की हिदायत दी। रेल परिचालन में मुख्य भूमिका निभाने वाले एवं रेल संरक्षा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले दो रेल कर्मचारियों को महाप्रबंधक के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!