यादव समाज एकजुट होकर रावत नाच महोत्सव की तैयारी में जुटे

बिलासपुर. यादव समाज के द्वारा मस्तूरी में विगत कई वर्षों से रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी यादव समाज एकजुट होकर रावत नाच महोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं रावत नाच महोत्सव के अध्यक्ष कन्हैया यादव ने जानकारी दी हैं कि 15 नवंबर को मस्तूरी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के सुंदर अंचलों एवं जिले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के यदुवंशी भाई हजारों की संख्या में पहुच कर अपना दोहे के साथ नृत्य प्रदर्शन करते हैं सभी बहुरंगी नित्य कला एवं शस्त्र चालान कला का प्रदर्शन कर रावत नाच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोल दलों को पुरस्कृत किया जाएगा पुरस्कार में रनिंग सील्ड के साथ हजारों रुपयों की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी इस वर्ष पुरस्कार को अधिक आकर्षक बनाने समिति प्रयासरत है इस अवसर पर विशेष रुप से सहयोग एवं भव्य रावत नाच महोत्सव की तैयारी में लगे अध्यक्ष कन्हैया यादव उपाध्यक्ष माधव यादव जितेन यादव राहुल यादव सचिव मनोज यादव पप्पू हार्डवेयर संयुक्त सचिव कृष्णा यादव कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार यादव सा कोषाध्यक्ष नवल किशोर यादव रोहित यादव एवं साथ यादव समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं तैयारी में जुटे हुए हैं।