August 12, 2020
यादव समाज का कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आज

बिलासपुर. बिलासपुर यादव समाज का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बुधवार को दोपहर ढाई बजे, यादव भवन,इमली पारा, बिलासपुर में निम्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। आराध्य देव श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना, स्वागत, अभिनन्दन और भजन उपरांत प्रसाद वितरण होगा। बिलासपुर यादव समाज,महिला यादव समाज और युवा यादव समाज के द्वारा प्रतिवर्ष भव्य आयोजन,शोभायात्रा मटकी फोड़ प्रतियोगिता सम्मान समारोह आयोजित किया जाता था। किन्तु इस बार कोरोनो महामारी के कारण जन्माष्टमी उत्सव को सीमित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी बिलासपुर यादव समाज के अध्यक्ष की ओर से दी गई है।