युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के सदस्यों ने पीएम व गृहमंत्री का पुतला जलाया
बिलासपुर. बस स्टैंड पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस महेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जलाया गया। जिस प्रकार लद्दाख में चीनी सेना के साथ झड़प में 30 भारतीय सैनिक सहीद हो गये। 1962 के बाद यह पहला मौका है जब ऐसी स्थिति पैदा हुई है। मोदी की विदेश नीति का कमाल ये है कि सारे पड़ोसी दुश्मन बन चुके हैं। चाहे वो नेपाल जैसा मित्र देश ही क्यूँ ना हों। महेन्द्र गंगोत्री ने कहा की नरेंद्र मोदी जी कहते है की चाइना ने हमारी कोई भी ज़मीन नहीं हड़पी हैं तो वही राजनाथ सिंह कहते है की चीनी सेना हमारे ज़मीन में आ गयी हैं और उसी कारण हमारे 20 जवान शहीद हो गये तो सच कोन बोल रहा और झूट.. वही NSUI कार्य.ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की नरेन्द्र मोदी सिर्फ़ बड़ी बड़ी बातें कर सकते हैं काम कुछ नहीं। लगातार बयान बदले जा रहे हैं.. मोदी कुछ और बोलते हैं तो रक्षा मंत्री कुछ और तो विदेश मंत्री कुछ और आज ये साबित हों गया की सिर्फ़ विदेश नीती के नाम पर घूमने ज़ाया करते थे मोदी जी। मोदी जी 56 इंच सिने की बात करते थे मगर मोदी जी की सिर्फ़ ज़ुबान 56 इंच की हैं। हम नरेन्द्र मोदी से माँग करते हैं की जल्द से जल्द भारत- चीन सीमा और भारत- नेपाल सीमा का विवाद सुलझाये और सच जनता के सामने रखे वरना Yuva Congresh और NSUI उग्र आंदोलन करे गी। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री, ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह,युवा कांग्रेस ज़िला महा सचिव निखिल सोनी, अनिकेत सिंह, प्रतीक सिंह,दाद्दु सोनकर विकास सिंह, मयंक सिंह गौतम,ऐजाज हैदर, पप्पू गंगोत्री, सिद्धार्थ तिवारी,अमन शुक्ला, रतन तिवारी, लक्की सोनकर, नवाव अली, सरताज अली, अंकित गंगोत्री, शिवंश पाण्डे, साहिल खान, आदि छात्र नेता मौजूद रहे।