युवक ने लगाई RTI तो, यूनिवर्सिटी ने कहा- पहले भारत के नागरिक होने का प्रमाण दो
लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी से कुछ जानकारी मांगी. यूनिवर्सिटी ने युवक को जानकारी तो नहीं दी लेकिन उससे भारत का नागरिक होने का प्रमाण मांग लिया.
जानकारी के अनुसार, आरटीआई एक्टिविस्ट अजहर हुसैन ने 28 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी में साल 2009 के बाद से अब तक पीएचडी के लिए हुए विज्ञापन और दाखिलों का ब्योरा मांगा था. उन्हें इस दौरान बड़ी गड़बड़ियों की आशंका जताई. यह भी कहा गया कि पीएचडी में दाखिले खत्म होने के बाद भी चहेतों का दाखिला करवा लिया गया.
यूनिवर्सिटी ने सूचना देने के बजाय अजहर को पत्र भेजकर भारत का नागरिक होने का प्रमाणपत्र देने को कह दिया. अजहर के मुताबिक एलयू प्रशासन यह भी बताने को तैयार नहीं है कि नागरिकता साबित करने के लिए कौन सा दस्तावेज देना होगा.