युवतियों ने हेलमेट जन जागरूकता पर निकाली हेलमेट बाइक रैली


बिलासपुर. सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिवस में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे ने बताया कि आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय अरपा रिवर व्यू से बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान में नगर की युवतियों द्वारा विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली में शामिल सभी युवतियों को “ट्रैफिक मितान” संबंधी टैग लगाया गया। रैली को अरपा रिवर व्यू से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का नेतृत्व बिलासपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप, डीएसपी सृष्टि चंद्राकर, निमिषा पांडे, ललिता मेहर, स्नेहिल साहू ने किया। साथ ही बिलासपुर के अनेक एनजीओप संस्थाओं की महिला सदस्य एनएसएस, एनसीसी सीनियर डिवीजन की छात्राएं सड़क सुरक्षा आयोजन समिति की महिला सदस्य सहित बिलासपुर की बहुत सी युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर युवतियो द्वारा ड्रेस कोड सफेद रंग की टीशर्ट, सलवार सूट एवं हेलमेट धारण के साथ मास्क धारण करके रैली में शामिल हुए। रैली रिवर व्यू से प्रारंभ होकर सरकंडा नया पुल से होकर संपूर्ण सरकंडा क्षेत्र होते हुए राजकिशोर नगर से गुरुनानक चौक से रेलवे परिक्षेत्र, तारबाहर से लिंक रोड होते हुए पुलिस लाइन स्थिति बिलासागुड़ी में पहुंच कर समाप्त हुई।बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रैली में भाग लिए सभी युवतियों एवं महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में समन्वयक निरीक्षक कलीम खान थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एवं कार्यक्रम दौरान मंच संचालन व्याख्याता मुकुल शर्मा,मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला ने किया। दिनांक 25 जनवरी को जिले के पारा एवं बेलतरा में जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात की टीम एवं थाना रतनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!