युवती को देह व्यापार में धकेलने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

बिलासपुर. शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया इस मामले में कोतवाली पुलिस युवती को जबरिया लोगों से अनैतिक संबंध बनाने लिए मजबूर करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया हैं।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद निवासी आरती उर्फ दुर्गेश्वरी सुमन और उसका पति राजेश सुमन द्वारा लगातार एक युवती को जबरिया आर्थिक प्रलोभन देकर देह व्यापार के कारोबार में धकेला गया था। दंपती युवती की विभिन्न परिस्थितियों का फायदा उठाकर लगातार कई लोगो से अनैतिक संबंध बनाने मजबूर कर सामाज में बदनाम करने की धमकी दिया करते थे इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को अपनी व्यथा बताई जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने सुमन दम्पति को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर मामले की तह तक वहीं महिला के मोबाइल में पीड़िता का नंबर और वाट्सअप पर की गई बातें भी जांच के दौरान पुलिस के सामने आई जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी सुमन दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!