February 12, 2021
युवती ने किया कीटनाशक दवा का सेवन,सिम्स में भर्ती
बिलासपुर. डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 11-02-2021 को दोपहर समय लगभग 03:50 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना कोनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवगवा में एक युवती कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली है । सूचना पर डायल 112 सिविल लाईन ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंची डायल 112 टीम को कॉलर ने बताया कि आहत युवती शिवकली बंजारे पिता सकट बंजारे उम्र 20 साल जो किसी अज्ञात कारण से सब्जी के पौधे में छिड़कने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली है । तत्काल डायल 112 टीम द्वारा पीडित युवती को परिजन के साथ उचित उपचार हेतु सिम्स हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया ।इस कार्यवाही में डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।