युवाओं के लिए विश्व मधुमेह दिवस पर C3 संस्था द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन


उदयपुर. सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज संस्था(C3) के द्वारा राज्य स्तर पर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर किशोर किशोरियों के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें 85 से अधिक किशोर किशोरियों ने भाग लिया और गैर संचारी रोगों के बारे में विशेष जानकारी हासिल किया वेबीनार में सरगुजा एवं बिलासपुर जिले की किशोर किशोरियाँ प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। वेबीनार का शुरुआत डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर स्टेट नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के उद्बोधन से किया गया। इस वेबीनार में उपस्थित विशेषज्ञों के द्वारा गैर संचारी रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।वर्तमान जीवन में किशोर किशोरियों के द्वारा दिनचर्या में किये गये बदलाव के कारण गैर संचारी रोग से ग्रसित होने लगते हैं और शारिरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं जिससे वे लगातार परेशान दिखाई पड़ते हैं।अपने इस उम्र के पड़ाव में लाइफस्टाइल, खानपान, रहन-सहन,नशा के प्रति रुचि लेना, भागदौड़ की जिंदगी जीने में अपने आप को व्यस्त रखते हैं, जिससे वे कई तरह के असंचारी रोगों के प्रभाव से प्रभावित हो जाते हैं और स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहने से घातक बीमारियों से ग्रसित होने के कारण वे और उनके परिवार परेशान रहते हैं । किशोरावस्था के दौरान लगातार मोबाइल का उपयोग करना, गेम खेलना कंप्यूटर से तरह-तरह की विडियो, फ़िल्म देखने से उनकी दिनचर्या में फर्क दिखने लगता है और तनाव में रहकर जीवन बिताने के लिए विवश हो जाते हैं।  किशोर किशोरियों को असंचारी रोग की पहचान ना होने के कारण और चिकित्सा सुविधा का लाभ न मिल पाने से बीमारी बढ़ने लगती है और एक घातक रुप ले लेती है। इस प्रकार के विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों ने किशोरावस्था में होने वाले परेशानियों से बचने के उपायों को विस्तार से बताए कि संतुलित खानपान,अच्छा रहन सहन, योग, ध्यान, प्राणायाम,खेलकूद,धूम्रपान और शराब से दूरी जैसे कई बिंदुओं पर जानकारी दिया साथ ही वर्तमान स्थिति करोना काल में लगातार घरों में रहने के कारण युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हुये हैं जो कि उनके लिये घातक साबित हो रहा है उससे भी अपने आपको कैसे बचाएं और भयमुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए सलाह दिया गया । किशोर किशोरियों के द्वारा असंचारी रोग से संबंधित लघु नाट्यमंचन का वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिसमें से प्रथम एकता संगवारी ग्रुप बिल्हा, द्वितीय सखी सहेली संगवारी ग्रुप कोटा और तीसरा स्थान फुलेश्वरी संगवारी ग्रुप खोडरी उदयपुर रहे।  वेबीनार में विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर आरकेएसके स्टेट नोडल अधिकारी रायपुर, डॉक्टर योगेंद्र सिंह पैकरा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर सरगुजा, श्री प्रताप पटेल शिक्षा विभाग बिलासपुर ने अपने अपने विचार के माध्यम से गैर संचारी रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । वेबीनार में श्री दिलीप सर्वटे स्टेट हेड C3 छत्तीसगढ़, श्री मनीष रंजन प्रोग्राम ऑफिसर C3, श्री अजीत साहू एवं श्री अनिल महतो डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर C3 एवं कन्हाई राम बंजारा, पिंकी राजवाड़े,सुनीता तिर्की,बसारतअली,ज्योति एक्का,राहुल तिवारी,रानू राठौर, संजुलता कश्यप,गीता केवर्त,शिव शर्मा समस्त फील्ड कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति से वेबीनार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!