युवा कांग्रेस ने मंत्री डहरिया से की निष्क्रिय अधिकारियों की शिकायत
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बिलासपुर नगर निगम के समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने मंत्री शिव डहरिया को अवगत कराया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा रायपुर में तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजनf जिसका नाम युवा क्रांति है, आयोजित किया गया है। जहां प्रतिदिन छत्तीसगढ़ सरकार के अलग-अलग विभाग के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है । मंत्रियों के उद्बोधन के पश्चात प्रदेश भर से आए हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके विभाग से संबंधित समस्याओं से उनको अवगत कराया। आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी को भी आमंत्रित किया गया था, जिनसे गौरव दुबे प्रदेश सचिव बिलासपुर नगर निगम के मुद्दे पर बात रखी।प्रदेश सचिव गौरव दुबे ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डेहरिया जी से कहा कि बिलासपुर नगर निगम में विस्तार करते हुए बहुत बड़े इलाके को नगर निगम परीक्षेत्र में शामिल किया गया है, जिनकी स्थिति पूर्व से भी ज्यादा अभी खराब है ।जिसका सबसे बड़ा कारण नगर निगम में सालों से जमे निष्क्रिय अधिकारियों की फौज है। मंत्री से यह भी कहा कि नगर निगम में सुधार करने के लिए बड़े स्तर में सर्जरी की आवश्यकता है ।बिलासपुर नगर निगम में जितने अधिकारियों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है उन सभी का हाल कहीं ना कहीं खराब है ।उसके पश्चात भी नगर निगम आयुक्त द्वारा उन्हीं अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया जाता है। जिसका कारण अज्ञात है। मंत्री ने प्रदेश सचिव गौरव दुबे को आश्वस्त करते हुए प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के समस्त युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के सामने यह कहां की है ऐसे सभी अधिकारियों की सूची बनाकर मुझे देवे मैं तत्काल उन सभी पर कार्रवाई करूंगा। मंत्री श्री डहरिया के आश्वासन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।