यूएन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार
ओस्लो. संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Prize for Peace) मिला है. दुनिया में भूख से लड़ने की कोशिशों और युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति स्थापना की प्रक्रिया में अहम योगदान देने के लिए वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (World Food Programme) को शांति के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize for Peace) के लिए चुना गया है.
भूख से लड़ने के लिए पुरस्कार
नोबेल कमेटी ने कहा, ‘भूख को युद्ध और संघर्ष के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के लिए की जा रहीं कोशिशों में वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (WFP) ने अग्रणी भूमिका निभाई है.’ इस पुरस्कार की ईनाम राशि 11 लाख डॉलर है.
करोड़ों लोगों तक पहुंचाया भोजन
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत इस साल यूएन ने यमन से लेकर उत्तर कोरिया तक करोड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया. खासकर कोरोना महामारी के समय में उसकी भूमिका सराहनीय रही. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि अच्छे काम को पहचान मिली है.