यूएस ओपन में हुई गलती को लेकर जोकोविच को है पछतावा, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


रोम. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा कि अनजाने में लाइन जज के गले पर गेंद मारने के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होने से उन्होंने बड़ा सबक सीखा. 9 दिन पहले की इस घटना से जोकोविच का 29 मैचों तक चला विजय अभियान भी थम गया था और उनका 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना भी टूट गया था. इटैलियन ओपन खेलने के लिए पहुंचे जोकोविच ने कहा, ‘मैं शारीरिक तौर पर जितनी कड़ी मेहनत रहा हूं, उतनी ही मानसिक और भावनात्मक रूप से भी कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं कोर्ट के अंदर और बाहर अपना बेस्ट व्यक्तित्व पेश करना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है और मैं हमेशा से इस तरह का इंसान और खिलाड़ी रहा हूं. मैं इसे पूरी गंभीरता के साथ एक बड़े सबक के तौर पर लूंगा. मैं इस बारे में सोच रहा हूं. मैं समझ रहा हूं. मैं अपनी टीम से बात कर रहा हूं. जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. आपको आगे बढ़ना होगा.’

यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बस्टा के खिलाफ मैच के दौरान अयोग्य घोषित कर दिये गए थे. उन्होंने इसके तुरंत बाद कोर्ट छोड़ दिया था. भले ही जोकोविच ने जानबूझकर लाइन जज को नुकसान नहीं पहुंचाया था, लेकिन उनकी इस हरकत की हर तरफ आलोचना हुई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!