यूजर्स को बड़ा झटका! इस खास सर्विस के लिए देने होंगे पैसे


नई दिल्ली. चैटिंग ऐप WhatsApp अब दुनियाभर में  पॉपुलर हो चुका है. ज्यादातर लोग अपने फोन से बातचीत, वीडियो कॉल और चैंटिग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच एक बुरी खबर आ रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब WhatsApp Business के लिए यूजर्स से चार्ज वसूला जाएगा. इस बाबत कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग से जानकारी दी है. बताते चलें कि वॉट्सऐप बिजनेस के पांच करोड़ से अधिक बिजनेस यूजर हैं.

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट से दी जानकारी
वॉट्सऐप ने पांच करोड़ से ज्यादा बिजनेस यूजर्स के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है, ‘हम बिजनेस ग्राहकों को दी जा रही कुछ सेवाओं को चार्जेबल करने जा रहे हैं, ताकि अपने दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे.’ हालांकि वॉट्सऐप ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बिजनेस सर्विस के लिए कितना चार्ज किया जाएगा.

बेहद मददगार है छोटे कारोबारियों के लिए बिजनेस व्हाट्सऐप
जानकारों का कहना है कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में छोटे कारोबारियों के ध्यान में रखकर ही व्हाट्सऐप बिजनेस (WhatsApp Business) का एक अलग ऐप शुरू किया है. इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें छोटे बिजनेस से जुड़े कई फीचर्स हैं जो आपको सामान्य व्हाट्सऐप में नहीं मिलते. व्हाट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स को इस नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!