यूटीएस टिकटिंग मोबाइल एप के बारे में यात्रियों एवं कालेजों में दी गई विस्तृृत जानकारियां

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने के साथ ही साथ केसलेस प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग एप की सुविधा प्रदान की गई। इसे जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क का प्रावधान किया गया है साथ ही बैनर, पम्पलेट एवं उद््घोषणा प्रणाली के साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों, गाडियों, नगर परिषदों, सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में भी यात्रियों को यूटीएस मोबाइल के माध्यम से टिकट बुक कराने की जानकारियां दी जा रही है। इस एप से अधिकाधिक संख्या में यात्रियों द्वारा टिकट बुक कराई जा रही है। जिससे इस एप माध्यम से अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में 10 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 08 अगस्त 2019 को सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री के.सी.स्वाइन एवं उनकी टीम द्वारा कोतमा स्टेशन, शासकीय महाविद्यालय कोतमा, बिजुरी स्टेशन तथा शासकीय महाविद्यालय बिजूरी में संगोष्ठी को आयोजन कर यूटीएस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों एवं इससे होने वाली लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसरों द्वारा अपने मोबाइल पर इस एप का रजिस्ट्रेशन किया गया। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा की सभी ने सराहना की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!