यूटीडी रासेयो के छात्रों ने घरों में बनाई आकर्षक हैंडमेड राखियां
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं के द्वारा लॉकडाउन के दिनों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में घर पर रहकर ही आकर्षक हैंडमेड राखियां बनाई जा रही है। यह लोकल को वोकल के लिए कर रही है ताकि वे देश और शहर में निर्मित सामानों का उपयोग करें तथा रोजगार सृजनात्मक कार्य करें जिससे यहां का पैसा यही रहे साथ ही दूसरों को भी इस ओर प्रेरणा मिले। छात्राओं का कहना है कि वे मौली, रेशमी व ऊनी धागों को स्टोन में पिरोकर राखियों का निर्माण स्वयं से कर रहीं हैं, उन्होंने बताया कि लगभग इतने ही लागत में ऐसे ही बाजार में बिकने वाली राखियां भी मिलती है परंतु कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंसिंग को देखते हुए वह घर पर ही अपने समय को यूटिलाइज करके यह राखियां बना रही हैं। राखियों को हमारे कोरोना वॉरियर्स के नाम पर छात्राओं के द्वारा उनकी साहसिक कार्य को सलाम करने बनाया जा रहा है। हैंडमेड राखियों का निर्माण करने वाले छात्र_छात्राओं संस्कृति गुप्ता, प्राची गुप्ता, जानवी कर, रक्षा पांडेय, दिव्यांशु कश्यप, मंजू कैवर्त,आंचल राठौर आदि ने समाज हित में संदेश देते हुए कहा कि वह इस बार भाइयों को कोरोना महामारी से रक्षा का सूत्र बांधकर त्योहार मनाएंगी। सभी ने देश के लोगों से इस वर्ष सावधानीपूर्वक सोशियल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाने व सुरक्षित रहने की अपील भी की। इस कार्य हेतु रासेयों कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू व छात्र सूरज सिंह राजपूत ने सभी को इस अच्छे कार्य हेतु प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दी।