यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने डॉ अम्बेडकर को याद कर संविधान दिवस मनाया


बिलासपुर. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा यूथ कांग्रेस प्रदेश कार्य. अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री व एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया । 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा देश का संविधान निर्धारित किया गया । जिससे देश के सभी नागरिकों को सामान्य अधिकार प्राप्त हुआ। इस दिन को हर वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाकर डॉ भीमराव आंबेडकर जी को याद किया जाता है, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी द्वारा नारा दिया गया था ।की शिक्षित बनो संगठित रहो और आगे बड़ों के नारे को दोहराते हुए संकल्प लिया गया। बाबा साहब के वचनों पर चलने का इस अवसर पर संकल्प लिया गया ।आज बिलासपुर में युथ कांग्रेस प्रदेश कार्य अध्यक्ष महेन्द्र गंगौत्री एवं NSUI के कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह डॉ भीमराव आंबेडकर जी के प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर उन्हें नमन किया गया।साथ ही 26,11 को ताज हमला में हमारे देश के वीर शाहिद जवानों को नमन किया गया। इस अवसर पर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,राहुल सोनकर, विकास ठाकुर ,रंजेश सिंह ,एजाज हैदर, कुश बोले, पुष्पराज साहू,साहिल अली,प्रदीप सिंह, विकास,सूर्या, विपिन साहू,गगन ठाकुर,करन पटेल,वसीम अली,प्रकाश सिंह,शशि यादव,आकाश बघेल ,सौबु खान,पंकज सोनवानी,अजय दुबे आदि उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!