यूथ फेस्टिवल में उत्साह से भाग लिया युवाओं ने

बिलासपुर.तखतपुर में विकासखंड स्तरीय यूथ फेस्टिवल 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में आयोजित यूथ फेस्टिवल में 900 प्रतिभागी शामिल हुये। इस महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, सामूहिक गीत एवं नृत्य, फुगड़ी, भौंरा, वेशभूषा, चित्रकला, निबंध, तत्कालिक भाषण आदि 13 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिये यूथ फेस्टिवल का मंच दिया गया है। युवाओं को इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने प्रतिभा को सामने लाना चाहिये। यह उनके व्यक्तित्व विकास के लिये भी महत्वपूर्ण है। इस फेस्टिवल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिससे प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा से परिचित होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में श्री आशीष सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन कोटा एसडीएम श्री आनंदरूप तिवारी ने दिया और आभार प्रदर्शन तखतपुर जनपद पंचायत के सीईओ श्री देवेश धु्रव ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्कूल एवं काॅलेज के छात्र-छात्रायंे और बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।

जिले में यूथ फेस्टिवल और ट्राईबल डांस फेस्टिवल की रहेगी धूम इस माह : 2019। जिले में इस साल यूथ फेस्टिवल और नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल की धूम रहेगी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ये महोत्सव विकासखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित किये जायेंगे। युवा महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ है और यह 30 नवंबर तक आयोजित होगा। विकासखंड स्तर पर आज तखतपुर में यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। आगामी 6 नवंबर को विकासखंड कोटा में, 8 नवंबर को मरवाही मे, 11 नवंबर को पेण्ड्रा में, 13 नवंबर को गौरेला में, 15 नवंबर को मस्तूरी में, 18 नवंबर को बिल्हा में यूथ फेस्टिवल आयोजित होंगे। जिला स्तर पर 29 एवं 30 नवंबर को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र इंडोर स्टेडियम में यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल का विकासखंड स्तर पर आयोजन 5 नवंबर को तखतपुर, 7 नवंबर को कोटा, 9 नवंबर को मरवाही, 12 नवंबर को पेण्ड्रा, 14 नवंबर को गौरेला, 16 नवंबर को मस्तूरी, 19 नवंबर को बिल्हा में होगा। जिला स्तरीय डांस फेस्टिवल 28 नवंबर को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित होेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!