यूथ फेस्टिवल में लोक संस्कृति के रंग में रंगे युवा

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिये यूथ फेस्टिवल 2019 का आयोजन का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में आज विकासखंड कोटा में युवा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के 700 से अधिक युवाओं ने विभिन्न विधाओं में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कोटा विकासखंड के शासकीय डीकेपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज कुछ अलग ही नजारा था। यूथ फेस्टिवल की धूम चारों ओर मची हुई थी। युवा लोक नृत्य, लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य, नाटक, वादन, फैंसी ड्रेस, चित्रकला, निबंध, तात्कालिक भाषण आदि विधाओं मंे बढ-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इस कार्यक्रम में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के युवा भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। लोकनृत्य, सुआ, राउत नाचा, करमा भोजली और लोकगीतों का समां बंध गया था। ग्राम अमने की छात्रा साक्षी यदु राउत नाचा में हिस्सा ले रही थी। उसने कहा कि यह मौका बहुत ही अच्छा है और उसे बहुत मजा आ रहा है।

इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने चाहिये। जिससे छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति, परंपरा, खेल-कूद, खान-पान के बारे में युवाओं को जानकारी होगी। कु.झिम्मी भट्ट सुआ नृत्य में भाग लेने पहुंची थी। उसने कहा कि घर से दूर आकर किसी उत्सव में शामिल होने का मौका उसे पहली बार मिला है और बहुत खुश है। वह चाहती है कि अपने शहर से बाहर जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। यह फेस्टिवल उसे मौका प्रदान कर रहा है। कु.पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकगीत जो विलुप्त होते जा रहे हैं, उसे युवा महोत्सव के माध्यम से आगे बढ़ाने का मौका मिला है। दूरस्थ वनांचल ग्राम शिवतराई की कु.आरती यादव ने सुआ, भोजली, कर्मा नृत्य को अपनी चित्रकला में उकेरा। कु.प्रियंका रजक और शालिनी यादव ने कहा कि इस महोत्सव में शामिल होकर उसे सुखद अनुभूति हो रही है। ये युवतियां चित्रकला में पारंगत हैं और इस उत्सव केे माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला। कु.नेहा साहू ने भी अपनी चित्रकला में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक दिखाई। विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। युवा महोत्सव में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर शुगर, बीपी और अन्य बीमारियों की जांच की जा रही थी। इस अवसर पर युवाओं ने फूड फेस्टिवल भी मनाया। उनके द्वारा विविध व्यंजनों के स्टाल लगाये थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रेडी टू ईट से निर्मित स्वाद और सेहत से भरपूर विविध व्यंजन के स्टाल लगाये गये थे। महिला स्व-सहायता समूहों के स्टालों में युवाओं ने चिला, फरा, बोबरा आदि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज गुप्ता, जनपद सदस्य श्री जयराज सिंह दीक्षित, कोटा एसडीएम श्री आनंदरूप तिवारी, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये युवा, छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।