यूथ यूनाइटेड फॉरएवर एवं ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने पौधरोपण कर लोगों पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित


बिलासपुर.संस्था द्वारा वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के अवसर पर सेलेबब्रटिंग बायोडायवर्सिटी उद्द्येश के साथ  “एनवायरनमेंट  वीक 2020 ” मनाया गया जो 5 जून 2020 से शुरू होकर 18 जून 2020 तक  चला. मौजूदा हालात को देखते हुए  कई  ऑनलाइन प्रतियोगिताओं  का आयोजन कराया गया. जिसकी शुरुआत “#one plant for one person” से किया गया जिसमे प्रत्येक व्यक्ति ने आपने घर के आस पास पौधारोपण किया और “पोस्टर मेकिंग,  मीम मेकिंग, निबंध, हिंदी  -इंग्लिश काव्य, माय बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट एवं क्विज ” आदि ऑनलाइन  कार्यक्रम आयोजित हुए,  जिसमे देश  के विभिन्न  कॉलेज और स्कूलों से अधिक संख्या में युवाओं ने  प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

युथ यूनाइटेड फॉरएवर और ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन दोनों  संस्था युवाओ द्वारा शुरू की गई हैं । युवाओँ को सामाजिक दायित्व से अवगत कराना और उन्हें समाज सेवा एव देश हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । ख्वाब संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा जी ने बताया कि एक दिन ही क्यों हर दिन है पर्यावरण दिवस , हम सब को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिये और कार्य करना चाहिए । वहीं युथ यूनाइटेड फॉरएवर के संयोजक रवींद्र कुमार श्रीवास ने कहा कि पेड़ है तो हम हैं , प्रकृति ने हमे इतना कुछ दिया है हमे भी उसके संरक्षण के लिए कदम उठाना चाहिये । 150 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं और इस साल 300 पेड़ और लगाने का प्रण लिया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!