यूपी में हुए प्रशासनिक तबादले, यहां जानें किसे कहां मिली नई नियुक्ति

लखनऊउत्‍तर प्रदेश (uttar pradesh) की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें स्मिता लाल को मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद बनाया गया है. वहीं आलोक यादव विशेष सचिव, आयुष विभाग को मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर बनाया गया है.

इसके अलावा सचिवालय प्रशासन में विशेष सचिव के पद पर तैनात राजकमल यादव को विशेष सचिव आयुष विभाग में तैनाती दी गई है. काशदीप विशेष सचिव वित्त विभाग को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया. थमीम अंसारिया ए को मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर बनाया गया है. जसजीत कौर को प्रबंध निदेशक राषट्रीय स्वास्थ मिशन बनाया गया है. देवेंद्र कुमार कुशवाहा को विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्‍ट्रेशन बनाया गया है. अवनीश कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक जल निगम बनाया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!