ये काम किए बगैर अधूरा रहता है Janhvi Kapoor का दिन, फोटो शेयर कर लिखी मन की बात
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का कहना है कि वह अपनी बहन खुशी को जब तक तंग नहीं करती हैं, तब तक उनका दिन अधूरा रहता है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर कीं. तस्वीर में दोनों बहने एथनिक कपड़े में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी खुशी की नोक-झोक
जाह्नवी कपूर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘दिन में जब तक मैं अपनी बहन को तंग नहीं कर लेती, वो दिन अधूरा सा लगता है.’ जाह्नवी अपने परिवार के लोगों के साथ पारंपरिक अंदाज में त्यौहार मना रही हैं. इसके अलावा उन्हें अपनी मां की याद भी आ रही है. जाह्नवी कपूर चेन्नई में अपनी मां के घर पर रह कर आई हैं. पिछले सप्ताह वह अपनी बहन खुशी और पिता बोनी कपूर के साथ चेन्नई गई थी, ताकि वह अपनी मां के पैतृक घर पर समय बिता सकें.
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी
हाल ही में अभिनेत्री फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ में नजर आई थीं. उन्हें अगली बार फिल्म ‘रूहीआफजा’, ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ में देखा जाएगा. जान्हवी कपूर कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर की भी अहम भूमिका थीं.